There are a lot of us who spend the whole day glued to our computers. Like me. I need to do programming, review code, write documents, chat with people, etc. At the end of the day, I have little desire left to go and see television. It is like going from looking at one screen to another. Sometime I wonder how many people feel the same way....
बहुत लोग हैं जो सारा दिन कंप्यूटर के सामने बिताते हैं। जैसे कि मैं। मैं कंप्यूटर द्वारा programming, code review, documents लिखना, लोगों से चैट करना इत्यादि करता हूँ। सारे दिन कंप्यूटर पे काम करने के बाद बिल्कुल टेलिविज़न को देखने का मन नहीं करता। दिन में एक स्क्रीन और शाम में दूसरा स्क्रीन! कभी-कभी मन में ख़याल आता है कि कितने लोग ऐसा सोचते होंगे?
Wednesday, October 1, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
मैं सारा समय तो नहीं पर लगभग तीन घंटे कंप्यूटर पर काम करता हूं पर टीवी देखना पसन्द करता हूं। शायद कुछ ज्यादा और अक्सर किसी सीरियल में पंस जाया करता था। हार कर मैंने दूरदर्शन की डिश लगवा ली। ताकि टीवी देखना बन्द हो जाय।
Post a Comment