Saturday, July 5, 2008

I have fallen in love with Google app engine. Amazon is going to have tremendous competition.. Shall be studying more about the Google app engine over the next few days, and write a few sample apps and host them. Let us see how it goes. Boy, am I excited! I am like the kid who found a very nice toy!

मुझे गूगल एप्प इंजन से प्यार हो गया है । Amazon को एक कड़क मुकाबला मिलने वाला है । देखते हैं आगे जाके क्या होता है । अगले कुछ दिनों में मैं इस बारे में और पढूंगा, कुछ छोटे apps बनाऊंगा और उन्हें एप्प इंजन पे डालूँगा । बहुत मज़ा आएगा ! ऐसे लग रहा कि मैं उस छोटे बच्चे कि तरह हूँ जिसे एक नया खिलौना मिल गया है ।

2 comments:

उन्मुक्त said...

हिन्दी में लिखे कुछ वाक्यों के बाद आपने खड़ी पायी (full stop in Hindi) (।) लगायी है और कुछ के बाद पाइप (|) का प्रयोग किया है। जैसे पहले वाक्य के अन्त में खड़ी पायी है और दूसरे वाक्य के अन्त में पाइप। मेरे विचार से दोनो में अन्तर है और आप खड़ी पायी ही प्रयोग करना चाहते थे :-)

Amitabh Jain said...

आपने सही पकड़ा ! हिन्दी में लिखनें की आदत नहीं होने के कारण मेरे ध्यान में यह बात नहीं आई । आप इसे खड़ी पायी कहते हैं ? यह शब्द मैंने पहली बार सुना है । मैं इस चिह्न को "पूर्ण विराम" के नाम से जानता हूँ । इस सुधार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ! मानना पड़ेगा कि आपकी नज़र बहुत तेज़ है । एक सवाल था - हिन्दी के इतने सारे ब्लॉग होंगे, आप कैसे पढ़ पातें हैं? और वह भी इतना ध्यान से ?